Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक,गिरकर बुरी तरह घायल हुआ युवक

कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक,गिरकर बुरी तरह घायल हुआ युवक

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट क्षेत्र में कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत बीबीपुर-सुल्तानीपुर गांव निवासी धीरज (22वर्ष) पुत्र चुन्नु राम रविवार शाम करीब 7:30 बजे मोटरसाइकिल द्वारा चिरैयाकोट बाजार करने आ रहा था ।बताते हैं कि उक्त युवक चिरैयाकोट मोहम्मदाबाद मार्ग स्थित कर्मी ट्यूबवेल चट्टी के पास पहुंचा तभी सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया,जिसको बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी पलटने से युवक रोड पर गिरकर काफी दूर तक घिसट गया जिससे उसे काफी चोटें आई और उसकी हालत गंभीर हो गई।
घटनक बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचित किया,जिस आधार पर पहुंचे परिवारजन उसे तत्काल बाजार स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराये जहां के डॉक्टर द्वारा रेफर करने के उपरांत उसको आजमगढ़ स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है। अस्पताल से मिली सूचना अनुसार घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है,सोमवार सुबह स्थिति में सुधार देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *