
मऊ। जनपद के रानीपुर थाना परिक्षेत्र स्थित खुरहट गांव में लोगों ने एक आशिक के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष से आधा दर्जन को पकड़कर थाने लायी और चालान कर दिया गया।
बताते हैं कि इस बीच प्रेमी से मारपीट करने वाले एक पक्ष की पुलिस से भी कहासुनी हो गई। इस बाबत मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी प्रेमिका से मिलने मुहम्मदाबाद गोहाना कस्बा निवासी प्रेमी बीती रात को रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में आया था।जो लड़की के गांव के लोगों को नागवार लगा।
इसी को लेकर प्रेमी और लड़की के गांव के लोगों के बीच खुरहट बाजार में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंचे और दोनों पक्षों को साथ लेकर चले गए। इसी दौरान प्रेमी से मारपीट करने वाले पक्ष के कुछ लोग चौकी पर पहुंचकर हंगामा कर दिए।
घटना में दोनों पक्ष से छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिसपूछताछ के लिए धर्मसीपुर नहर के पास पहुँची तो शराब के नशे में आये लोग वार्ता में बाधा उत्पन्न करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान माल की धमकी देने लगे।
उक्त के सम्बन्ध में रंजीत राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर, सरोज राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर,संजीत राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर,शिवराज राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर, दिनेश राजभर पुत्र स्व0 चन्द्रिका राजभर समस्त निवासीगण ग्राम हाजीपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 003/25 धारा 121(1), 352, 351(2), 3(5) भा0 न्याय संहिता में पंजीकृत कर चालान कर दिया।


