आशिक की धुनाई से उपजे बवाल में आधा दर्जन को मिली हिरासत
मऊ। जनपद के रानीपुर थाना परिक्षेत्र स्थित खुरहट गांव में लोगों ने एक आशिक के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष से आधा दर्जन को पकड़कर थाने लायी और चालान कर दिया गया। बताते हैं कि इस बीच प्रेमी से मारपीट करने वाले एक पक्ष की पुलिस से भी कहासुनी हो गई।…