वाराणसी। जनपद में विश्व हिंदू महासंघ(भारत) द्वारा पत्रकारवार्ता कर मदनपुरा में मिले मंदिर के विषय में चर्चा की गई।
शनिवार को सम्पन्न हुई वार्ता में विगत 17 दिसंबर को वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में मिले प्राचीन मंदिर को खोले जाने का शंखनाद किया गया था,तथा प्रशासन से मांग की गयी कि मंदिर में पूजा करने और आम जनता लिए कपाट खोल दिया जाए।जिसपर प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा आज पूरी हो जाएगी।
अब ये देखना है कि मंदिर को लेकर प्रशासन द्वारा क्या करवावाई हो रही है। उक्त के परिपेक्ष में हुई र्चचा में विश्व हिंदू महासंघ(भारत) के काशी मंडल प्रभारी डॉ.रमेश यादव,काशी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश यादव,वाराणसी जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी (भाग्यशाली),वाराणसी गौरक्षा जिला अध्यक्ष मिथुन चंद्रडे,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक मुखर्जी,धर्माचार्य प्रवक्ता जिला अध्यक्ष अमर भार्गव,

मीडिया प्रभारी रिया बनर्जी, जिला मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष रीना पात्रो एंव उनकी पूरी टीम के लोग मौजूद रहे।


