मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में सूर्ती देने से मना करने पर एक व्यक्ति को फावड़े से मारकर घायल किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत जमीन सरौदा गांव निवासी अतीश पुत्र नरेश शनिवार को अपने दरवाजे के सामने शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाए बैठे थे,उसी दरमियान गांव का ही रिश्ते में उनका भतीजा सूरज पुत्र रामप्यारे आया और उनसे सूर्ती मांगने लगा। बताते हैं कि उन्होंने उसको सूर्ती देने से इनकार कर दिया,जिसपर वह गुस्से में आकर गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने व धमकी दिया,तथा फावड़े से वार कर उन्हें घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक उस दरमियान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए, वादी की तहरीर पर अपराध

संख्या2/2025धाराअंतर्गत109,352,351( 2 )बीएन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखी है।


