
मऊ। जनपद पुलिस प्रमुख के निर्देश पर संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रानीपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है ।
इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत शमशाबाद गांव में विगत तीन दिन पूर्व विवाहिता की फांसी लगाकर दहेज हत्या से सम्बन्धित मामले के अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का दावा किया गया है ।
बताते हैं कि अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी राजीव सिंह मय हमराह चेकिंग कर रहे थे,उसी दौरान मुखबिर खास की सूचना कि, विवाहिता की फांसी लगाकर दहेज हत्या से सम्बन्धित प्रकरण का अभियुक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अण्डर पास शमशाबाद के पास खड़ा है और कही जाने के लिये साधन का इन्तजार कर रहा है। जिसपर पुलिस मुखबीर द्वारा बताये गये व्यक्ति की तरफ बढ़े कि पुलिस वालो को अचानक अपनी तरफ आता देख भागना चाहा किन्तु सफल नहीं हुआ।तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बेचू पासवान पुत्र स्व0 शिव कुमार साकिन शमशाबाद थाना रानीपुर जनपद-मऊ बताया ।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि पुलिस की डर से भाग रहा था क्योकि मालुम हो गया था कि पुलिस मुझे दहेज हत्या वाले प्रकरण में खोज रही है।पकड़े गए अभियुक्त को मौके पर ही नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय रवाना किया गया।तथा शेष नामजद अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी है।


