Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » आजमगढ़:लोजपा ने मुबारकपुर के सैकड़ों असहायों को दिया कंबल,मिलेगी ठंड से राहत

आजमगढ़:लोजपा ने मुबारकपुर के सैकड़ों असहायों को दिया कंबल,मिलेगी ठंड से राहत

आजमगढ़।जनपद लोक जन शक्ति पार्टी संगठन द्वारा मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में कंबल वितरित कर असहाय जनों की मदद की गई है।
पार्टी संगठन ने शनिवार को मुबारकपुर स्थित गजहड़ा में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम मुन्नालाल निगम की अध्यक्षता में किया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहाकि सामाजिक गतिविधियों को बल देने की जरूरत है।तथा आपसी भाईचारे, सामाजिक न्याय को मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म एवं मजहब को सम्मान मिलता है,हम लोग सबसे पहले मनुष्य हैं और मानवता हमारा कर्तव्य।
श्री शिल्पकार ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि देश के सबसे बड़े महानायक बौद्ध सत्य भारत रत्न डॉक्टर भीमराव के विचारों से जन-जन को अवगत कराएं।
तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंनें स्वर्गीय रामविलास पासवान के बताए हुए मार्ग पर चलने पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों असहाय लोग को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया ।इस दौरान पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम,नेयाज अहमद,गफ्फार,सोनू गौतम,पप्पू, श्रीमती मालती देवी, जमुरती देवी,नुरसबा संजीदा खातून समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *