थाना समाधान दिवस पर आए ग्यारह मामले में से मौके पर एक का हुआ निस्तारण
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दिवसाधिकारी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव की उपउपस्थिति में कुल 11 मामले आये जो राजस्व विभाग से संसम्बंधित थे,जिसमें से एक मामले का मौके पर टीम गठित करके समाधान करया गया। बताया जाता है कि चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9…