मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दिवसाधिकारी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव की उपउपस्थिति में कुल 11 मामले आये जो राजस्व विभाग से संसम्बंधित थे,जिसमें से एक मामले का मौके पर टीम गठित करके समाधान करया गया।
बताया जाता है कि चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर


9 मनाजीत स्थित चकमार्ग संख्या 997 को लेकर दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा था,जिसके सन्दर्भ में शनिवार को थाना समाधान दिवस पर एक पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था। उक्त के आधार पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम गठित करके मौके पर भेजा गया तथा उक्त चकमार्ग के आलावा राजस्व ग्राम दरियापट्टी की भूमि को जितेंद्र,रितेश यादव आदि द्वारा लिया गया दो लाख रुपए में उक्त भूमि पर चकमार्ग बनवाया गया । जिसके संबंध में जितेंद्र आदि लोगों द्वारा शिकायती प्रार्थना दिया गया था। उक्त दोनों पक्षों की मौजूदगी में चकमार्ग का मौके पर मिट्टी डालकर समाधान करवाया गया।
इस दौरान उपनिरीक्षक राकेश सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी के साथ लेखपाल विनोद गिरी,अविनाश सिंह,सर्वेश सिंह तथा नगर पंचायत के कार्यालय लिपिक ऋतिक त्रिपाठी,अजित सिंह सहित प्राची पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।


