Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ:बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेंद्र का चिरैयाकोट में कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी के साथ स्वागत

मऊ:बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेंद्र का चिरैयाकोट में कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी के साथ स्वागत

ऊ। जनपद के चिरैयाकोट स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर परिसर में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
जानकारी अनुसार बहुजन समाज पार्टी मऊ इकाई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंटू अपने प्रथम जनपद दौरा के क्रम में रविवार को स्थानीय रविदास मंदिर पर पहुंचे थे।जहां पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर व पार्टी के नारों से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सिंटू ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।तत्पश्चात उन्होंनें अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी इसकी कल्पना भी नहीं की थी,लेकिन पार्टी मुखिया बहन जी ने मेरे ऊपर जो अटूट विश्वास दिखाया है मैं उसके निर्वहन में दिन-रात प्रयास रत रहूंगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में युवाओं को अधिक भागीदारी दी जाएगी तथा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आगामी जन्म दिवस समारोह को जनपद में बड़ी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी का उल्लेख करते हुए कहा की कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से महिलाओं बुजुर्गों को शामिल कराया जाए, ताकि लोगों को बहन जी व पार्टी के मोमेंट के संदर्भ में अवगत कराया जा सके।
माल्यार्पण कार्यक्रम का संचालन पार्टी के युवा नेता सोनू कुरैशी द्वारा किया गया जहां पर आलोक रंजन,संजीत यादव, राजाराम यादव, बाबूलाल,आनंद यादव सहित चंदन राणा,रामदरस राम,डॉक्टर आनंद,संजय यादव पत्रकार, रविंद्र पाल,मूलचंद राम,मदन राम,अशोक भारती
आदि लोग कार्यकर्ता उपस्थित
रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *