
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट में विद्युत विभाग द्वारा बिजली बकायेदारों के खिलाफ रेड मार्निग शो कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर दर्जन भर लोग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की खबर है जिससे उपभोक्ताओं में खलबली मची है।
जानकारी अनुसार रविवार सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक रेड मॉर्निंग शो कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग के कर्मचारीगण क्षेत्र स्थित कनेक्शन धारियों की जांच शुरू की ,इस दौरान पूर्व में जिन उपयोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बील बकाए के कारण काटे गए थे।
ऐसे लोगों का पुनःचोरी से कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर चार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर संबंधित धारा 134 में मुकदमा दर्ज कराया गया।
विदित हो कि ऐसे लोग विभिन्न स्थानों वलीनगर, ताजपुर, और कटघर कायम के निवासी हैं।विभाग की इस कारवाई के दरमियान एसडीओ उमेश चन्द्र ,जेईई अर्जुन सिंह कुशवाहा,दीपक सिंह,लाइनमैन दिनेश यादव,राम सिंह,विनय कुमार के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।


