
मऊ। जनपद के ग्रामीण अंचल का क्षेत्र सुल्तानीपुर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार हो,वर्षों से अपनी मूलभूत समस्याओं के मकड़ जाल में फंसकर कराह रहा है।मेरा वादा है जनता ने मुझे मौका दिया तो क्षेत्र की सूरत बदल दूंगा ।
उक्त विचार हैं बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता चंदन कुमार राना के,जो उन्होंने मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर एक अनौपचारिक बातचीत के क्रम में कही।
बसपा नेता ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र सुल्तानीपुर चूंकि जनपद से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,और पूर्ण रूप से ग्रामीण इलाका है,जहां आज भी लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।क्योंकि यहां के निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र व लोगों की सुधि लेना गवारा नहीं समझा और यह क्षेत्र विकास से दिन प्रतिदिन पिछड़ता ही चला गया।
किंतु मेरा वादा है अगर जनता ने मुझपर विश्वास कर अपने प्रतिनिधित्व का मौका दिया तो निश्चित ही यह क्षेत्र सुल्तानीपुर जनपद में एक अलग पहचान कायम करने में सफल होगा।
श्री राना ने कहा कि क्षेत्र में सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण कराकर जनता को हर संभव सहूलियत उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।


