Home » उत्तर प्रदेश » थाना समाधान दिवस में आयीं चार शिकायतें,दो का मौके पर हुआ निस्तारण

थाना समाधान दिवस में आयीं चार शिकायतें,दो का मौके पर हुआ निस्तारण

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना समाधान दिवस मौके पर आये शिकायती मामलों में से दो को तत्काल निस्तारित करा दिया गया।
जानकारी अनुसार शनिवार को स्थानीय थाना पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 4 शिकायतें दर्ज हुईं,जिसमें से दो को दिवसाधिकारी द्वारा मौके पर निपटारा कराया गया जबकी अन्य 2 के लिए टीम गठित कर मौके पर रवाना करा दिया गया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक टीम द्वारा की गई कार्रवाई का पता नहीं चल सका था।
दिवसाधिकारी थानाध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व सम्पन्न हुई कार्यवाही में राजस्व विभाग से संबंधित आए 2 मामले और 2 पुलिस से सम्बंधित रहे।
थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि सभी मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेगी और उचित समाधान निकाला जायेगा। जिसमें से दो मामले राजस्व विभाग से संबंधित आए थे मौके पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समाधान किया गया,तथा दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित रहे जिसमें एक विवाद पति-पत्नी से संबंधित था तथा दूसरा मारपीट एवं गाली गलौज से।
थाना समाधान दिवस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर आम जनमानस की सहायता हेतु किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *