Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधान पद के लिये मतदान सकुशल सम्पन्न,21 फरवरी को खुलेगा भाग्य का पिटारा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधान पद के लिये मतदान सकुशल सम्पन्न,21 फरवरी को खुलेगा भाग्य का पिटारा

मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित भेड़ियाधर ग्राम प्रधान के उपचुनाव हेतु हुआ मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया।
ज्ञातव्य हो कि रानीपुर ब्लाक के भेड़ियाधर गांव की प्रधान रुपिया देवी पत्नी स्वर्गीय रामरूप का विगत 29 जुलाई 2024 को बीमारी के कारण निधन होने के कारण यहां पद रिक्त हो गया था,जिसके लिए सरकार द्वारा उपचुनाव का ऐलान हुआ था ।
उक्त के अनुसार घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदान कराया गया।बताते हैं कि गांव सभा में कुल 1383 मतदाता हैं और चार प्रत्याशी मैदान में अपने भाग्य की लड़ाई लड़ रहे थे,जिनके भाग्य का फैसला मतदान सम्पन्न होने के साथ ही मतपेटी में बंद हो गया।
गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बने दो पोलिंग बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे से आरंभ होकर शाम 5 बजे तक चलता रहा।इसके लिए बने मतदान केंद्रों पर कुल 1382 पंजीकृत मतदाताओं में से 863 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 250 और 251 पर कुल 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसमें 457 महिलाएं और 406 पुरुष मतदाताओं ने चार प्रत्याशियों के भाग्य पर अपनी मुहर लगायी।चुनाव के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट जयप्रकाश यादव एवं सेक्टर प्रभारी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह सहित लेखपाल सर्वेश सिंह और अविनाश सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न हो गया।बताते चलें कि इसकी मतगणना 21 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लाक मुख्यालय पर होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *