
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत करमी गांव निवासी आयुष सिंह का शव गांव आनेपर क्षेत्र में कोहराम मच गया,और परिजन सहित सगे सम्बन्धियों के रुदन से हर किसी की आंखे नम हो गईं।
बताते चलें कि मृतक आयुष सिंह (25 वर्ष),अतुल सिंह के इकलौते पुत्र थे,जो आल इण्डिया क्लैट परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर पुणे में रहकर वकालत की पढ़ाई के दौरान पांचवी वर्ष की इण्टरर्नशिप दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट से कर रहे थे।बताते हैं कि वह गत 17 फ़रवरी की रात्रि में भोजन करने के लिए अपने मित्र के साथ बाइक द्वारा किसी होटल जा रहे थे,कि एक ट्रक की चपेट में आ गए।जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए तो मित्रों ने मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी।
तत्पश्चात आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे,किन्तु 22 फ़रवरी को ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया।
रविवार/सोमवार की रात करीब 2.30 बजे शव लेकर परिजन पैतृक गांव पहुंचे तो पूरे गांव सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया और परिजनों की दहाड़ से हर किसी के आँखे नम हो गईं।
ज्ञात हो कि पिता अतुल कुमार सिंह एआरटीओ विभाग में बतौर बाबू पोस्ट हैं,और मां अनीता गृहिणी,जबकि बहन खुशी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मृतक के घर पहुंचकर पूर्व मंत्री यशवन्त सिंह,पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह,रवि भूषण सिंह, बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष, सुभाष सिंह,सुरेन्द्र सिंह चाचा प्रधान सहित सैकड़ो लोगों ने नम आखों श्रद्धासुमन अर्पित किया।


