Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » रावण दहन स्थल पर दुकान के प्रस्ताव का मामला गरमाया,जिलाधिकारी से मिलकर हिन्दु संगठनों ने नपं के विरुद्ध खोला मोर्चा

रावण दहन स्थल पर दुकान के प्रस्ताव का मामला गरमाया,जिलाधिकारी से मिलकर हिन्दु संगठनों ने नपं के विरुद्ध खोला मोर्चा

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत द्वारा रावण दहन एवं दशहरा मेले की जमीन पर दुकान बनाए जाने के प्रस्ताव का मामला अब तुल पकड़ने लगा है,जिसे लेकर लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर हस्तक्षेप की मांग किया है।
जानकारी अनुसार नगर के तैयबपुर मौजा स्थित गाटा संख्या-4 भूक्षेत्र नवीनपरती जमीन है जिसपर सैकड़ो वर्षों से रावण दहन और दशहरा मेला का आयोजन होता चला आ रहा है।
खबर है कि उक्त भूभाग पर नगर पंचायत द्वारा स्थायी निर्माण के तहत कामर्शियल दुकान बनाने हेतु प्रस्तावित किया गया है,जिसकी जानकारी होने से लोग आक्रोशित हैं।हिन्दु संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि रावण दहन और मेला बहुसंख्यक हिन्दू जनों की आस्था से जुड़ा हुआ है, जिस कारण नगर पंचायत द्वारा किया गया उक्त प्रस्ताव जनभावना पर सीधा कुठाराघात है।
नगर पंचायत द्वारा किए गए उक्त प्रस्ताव की खबर जैसे-जैसे क्षेत्र में फैल रही है लोगों के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है,और लोग उक्त प्रस्ताव का किसी भी स्तर पर जाकर विरोध करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उक्त के क्रम में स्थानीय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी पाण्डेय,यशवंत उपाध्याय,अविनाश लाल श्रीवास्तव, मनोज वर्मा सभासद,अमित सेठ,संतोष प्रजापति आदि ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर उक्त भू-भाग का भौतिक सत्यापन कराकर आम जनमानस की आस्था को देखते हुए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण को निर्देशित करने और साथ ही साथ उक्त भू-भाग को रावण दहन एवं दशहरा मेले हेतु संरक्षित करने की संस्तुति प्रदान करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *