Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ में विहाहिता की मौत,मृतका के भाई ने जताई हत्या की आशंका,पति और ससुर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस

मऊ में विहाहिता की मौत,मृतका के भाई ने जताई हत्या की आशंका,पति और ससुर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित देवखरी गांव में दो बच्चों के मां की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर है।
घटना सोमवार देर शाम की है जिसमें दो बच्चों की मां 26 वर्षीया विवाहिता की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई ।उक्त विवाहिता के परिजन की सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मौत को मारने-पीटने से होने की आशंका जताई है।
इसी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश यादव के साथ क्षेत्रधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना शितला प्रसाद पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
तथा मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दिया है ।जानकारी अनुसार गाजीपुर जनपद के मरदह थानान्तर्गत भीखमपुर गांव निवासी निक्की मिश्रा की शादी विगत 9 फरवरी 2020 में स्थानीय थाना क्षेत्र के रोपानन्दपुर देवखरी गांव निवासी नंदू मिश्रा के पुत्र कौशल मिश्रा संग हुई थी।
विवाहिता के भाई आशीष मिश्रा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बहन की पिटाई करने के कारण मौत होने की आशंका जताई गई है।जिसपर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
विवाहिता के पास एक चार वर्ष का पुत्र और एक 6 माह की पुत्री भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *