
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना परिक्षेत्र स्थित गांव में संदिग्ध परिस्थतियों में विवाहिता की हुई मौत मामले में चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज होने की खबर है।
प्राप्त खबर अनुसार उक्त मामले में मृतका निक्की मिश्रा के पिता अरविंद तिवारी पुत्र स्व.श्री शिवपूजन तिवारी ग्राम-भीखमपुर, थाना-मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बेटी निक्की मिश्रा की शादी 9 फरवरी सन् 2020 को कौशल मिश्रा पुत्र नन्दकेश मिश्रा साकिन ग्राम रूपानन्दपुर ग्राम सभा देवखरी थाना चिरैयाकोट के साथ अपनी शक्ति के मुताबिक दान दहेज में चार पहिया वाहन व आठ लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान देकर विदा किया था।किन्तु शादी के चार वर्ष बीतने के उपरान्त उसके परिवार वाले नन्दकेश मिश्रा (ससुर) सास (मन्जू मिश्रा) कौशल मिश्रा (पति) व ननद निधि मिश्रा दहेज को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहते थे।तथा दो लाख नगद की मांग करते रहे। इसकी सूचना मेरे भतीजे मुकेश तिवारी को मिली तो उसने अपने फोन पे माध्यम से दिनांक 03.08.2024 को पचास हजार रूपये कौशल मिश्रा के खाते में दिया।बावजूद इसके वह लोग दहेज की माँग को लेकर मेरी पुत्री को आये दिन मारते पिटते रहे। जिसकी शिकायत मेरी पुत्री करती रही है।
उन्होंने बताया कि गत 24 फरवरी को दोपहर के बाद उक्त सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिसकी शिकायत उसके परिवार के लोगों ने मुझे ना देकर मेरे भतीजे को दी जो दिल्ली मे रहता है।
भतीजे मुकेश तिवारी से प्राप्त सूचना पर अपने भाई, सचितानन्द पुत्र आशीष व भतिजे अभिषेक तिवारी के साथ अपनी पुत्री के ससुराल शाम 6.30 को पहुचाँ तो देखा की मेरी पुत्री निक्की मिश्रा घर के बाहर मृत पड़ी है।
जिसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे।तब मृत्यु के सम्बन्ध मे पूछने पर उसके घर के सभी लोग भद्दी भद्दी गालियां देंने लगे तथा मारपीट करने पर आमादा हो गये। गाँव के लोंगों के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।उक्त को आधार मानकर पुलिस ने मृतका के पति कौशल मिश्रा पुत्र नन्दकेश मिश्रा,ससुर नन्दकेश मिश्रा पुत्र अज्ञात,सास मन्जू मिश्रा पति नन्दकेश मिश्रा,और ननद निधि मिश्रा पुत्री नन्दकेश मिश्रा निवासीगण रूपानन्दपुर देवखरी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ज्ञात हो कि उक्त मामले में आरोपित पिता-पुत्र पहले से पुलिस हिरासत में हैं।


