
आजमगढ़-मऊ। जनपद भर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।और भक्त विभिन्न प्रकार से भगवान शिव शंकर की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।
आज बुधवार को महाशिवरात्रि के इस पवित्र त्योहार का महत्व हजार गुना बढ़ गया था और भक्तो ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया था,जो देर शाम तक चलता रहा।इस अवसर पर शिवालयों को फूलों गुब्बारों और झालरों से आकर्षक तरीकों से सजाया गया था,जिसकी रोशनी से शिवालयों की रौनक व खूबसूरती की छटा बिखेर रही थी।
आजमगढ़-मऊ जनपद के सीमापर स्थित प्राचीन शेरपुर कुटी शिव मंदिर पर भजन-कीर्तन और मेले का आयोजन हुआ,जहां पर पहुंचकर हजारों की संख्या में महिला -पुरुष शिव भक्तों ने महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया।
इसी तरह मऊ जनपद के चिरैयाकोट स्थित ऐतिहासिक खाकी बाबा कुटी मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता देखा गया।नगर के चौक स्थित मंदिर को अबकी बार बढ़िया से सजाया गया था। इस दौरान अत्याधिक भीड़ बढ़ने के कारण प्रशासन की तरफ से सुरक्षा हेतु जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी वह लोग बराबर चक्रमण कर रहे थे।
स्थानीय थाना परिसर के मंदिर में तो शिव भक्तों की पूरे दिन भारी भीड़ बनी रही,तथा देर रात तक भजन-कीर्तन और प्रसाद के रूप में भण्डारा का आयोजन चलता रहा।माना जाता है कि इस पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव से अपनी मन्नत की अर्जी लगाते हैं और भगवान शिव अपने भक्तों की हर वह मनोकामना पूरी करते हैं।इन मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का रेला लगा रहा,भक्त भगवान भोलेनाथ शिवशंकर को बेलपत्र,धतूरा ,कनेर,मदार,पुष्प,नैवेद,धूप,दीप,यज्ञोपबीत,चंदन,रोली,अक्षत आदि से शिव की पूजा कर रहे थे।कोई भक्त शिव स्तुति कोई शिव चालीसा तो कोई शिव महिमा, कोई शिव पुराण पढ़ रहा था।मंदिर प्रांगण शिवमय रहे और शिव जयकारा व शिव के मंत्रो से पूरा वातावरण गूंज रहा था।प्रशासन की तरफ से शांति बनाए रखने के लिए सराहनीय प्रयास किये गए।


