मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित सिरसा गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
मिली खबर अनुसार गुरुवार/शुक्रवार की रात में चोरों ने स्थानीय थानान्तर्गत सिरसा गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ को अंजाम दिया।
बताते हैं कि घटना में चोरों ने मंदिर की दानपेटी से पांच हजार रुपए नगद व 5 केवीए का स्टेबलाइजर आदि सामान चुरा लिया और मंदिर परिसर में तोड़फोड़ भी की।इस दौरान उन्होंने बाहर लगे सिमेंट के पिलर और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के क्षेत्र के शराबियों का हाथ हो सकता।
ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसपर मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष योगेश यादव का कहना है कि मंदिर में चोरी नहीं की गई है,तोड़फोड़ की

बात है।


