मऊ । जनपद आलाकमान के हस्तक्षेप से चिरैयाकोट नगर प्रशासन द्वारा प्रस्तावित दुकान निर्माण अब रावण दहन स्थल पर नहीं होगा।अलबत्ता वह जमीन दशहरा मेला और रावण दहन स्थल के रूप में आरक्षित होगी।
ज्ञात हो कि नगर के मुबारकपुर वार्ड 7 के मौजा तैयबपुर स्थित सरकारी जमीन,जिसपर वर्षो से दशहरा मेला और रावण दहन का आयोजन होता चला आ रहा है, भूमि पर स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन द्वारा व्यावसायिक दुकान बनाने का प्रस्ताव किय गया था,जिसके लिए बजट भी रिलीज हो गया था।
इस बात की जानकारी होने पर रामलीला समिति के अध्यक्ष रामजी पाण्डेय और खाकी बाबा कुटी राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश लाल श्रीवास्तव सहित अन्य हिन्दु संगठन ने नपं के निर्णय का कड़ा विरोध किया और मामले से सम्बंधित ज्ञापन सौंप जिलाधिकारी को अवगत कराया था।बताते हैं कि उक्त पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया और राजस्व विभाग की टीम गठित कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बताते हैं कि उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश सिंह ने मामले से संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दिया।जिसमें इस बात को प्रमाणित किया गया कि ऊक्त जमीन पर मेला और रावण दहन होता आ रहा है।जिसके आधार पर नगर पंचायत के दुकान निर्माण का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया।तथा जमीन को उपरोक्त मद हेतु सुरक्षित करने को पत्रावली अग्रसारित की गई है।
इस निर्णय से जिला आलाकमान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्रीय लेखपाल की चहुंओर सराहना हो रही है।तथा लोग इसे जन भावना की जीत बता रहे हैं।


