
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में क्षेत्र स्थित एक गांव निवासिनी किशोरी के प्रेमी संग फुर्र होने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से प्राप्त खबर अनुसार क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थानान्तर्गत शेरपुर गांव के रहने वाले युवक संग फुर्र हो गई है।
फरार किशोरी के मां ने बताया कि आरोपी युवक उसे बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसके आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी हुई हैl
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक देवेश कुमार पुत्र राजेश राम कुछ दिनों से गांव में आना-जाना रहा है,जो 19 मार्च को क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने गई बालिका को बहला फुसलाकर लेकर कही चला गया है।


