Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » फ्री मेडिकल कैम्प में 120 मरीजों को दवा,ए॰जी॰एम हास्पिटल आजमगढ़ का चिरैयाकोट में लगा शिविर

फ्री मेडिकल कैम्प में 120 मरीजों को दवा,ए॰जी॰एम हास्पिटल आजमगढ़ का चिरैयाकोट में लगा शिविर

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित औसतपुर गांव में आजमगढ़ के प्रसिद्ध हृदय रोग अस्पताल द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो गरीब मजबूर लोगों ने निशुल्क चिकित्सकीय जांच व दवा का लाभ उठाया।
मिली जानकारी अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे से शिविर में मरीजों का आना शुरू हुआ और दोपहर तक सैकड़ों लोग पहुंचकर अपने-अपने मर्ज से संबंधित जांच कराकर मुफ्त दवा प्राप्त किया।
आजमगढ़ शहर स्थित ए॰जी॰ एम हास्पिटल द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में उपस्थित डाक्टर मोहम्मद एकराम(एमबीबीएस, एमडी) व डाक्टर शाजिया(एमडी)विशेषज्ञ महिला रोग ने बताया कि चूंकि आज भी ग्रामीण अंचल के लोग धनाभाव के चलते अच्छे अस्पताल में नहीं पहुंच पाते और इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।
जनहित में और गांव की जनता को सही इलाज मिल सके इसलिए हमलोग ऐसा आयोजन कर रहे हैं।उन्होंनें बताया कि इस कैम्प के माध्यम से बीपी,शुगर,और हृदय की जांच कराकर फ्री दवा दी जा रही है।
इस कैम्प में नगर क्षेत्र के सैकड़ो मरीज पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श और दवा लिए सुबह करीब 10:00 बजे से शुरू हुए इस शिविर में सुबह से ही मरीजों का आना-जाना शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा,जिसमें करीब 120 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *