Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » आग लगने से गृहस्थी खाक:जहानगंज में खाना पकाते समय मंडई में लगी आग,सामान जलकर राख,विधायक ने दिया मदद का आश्वासन

आग लगने से गृहस्थी खाक:जहानगंज में खाना पकाते समय मंडई में लगी आग,सामान जलकर राख,विधायक ने दिया मदद का आश्वासन

आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना परिक्षेत्र स्थित गांव में खाना पकाते समय लगी आग से रिहायशी मंडई के जलकर खाक होने की खबर है।जिसमें रखे लाखों रुपए के खाद्य सामग्री कपड़े बर्तन आदि जल गए। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक मुबारकपुर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को मदद का भरोसा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित मसीबीरमऊवा गांव निवासी संजय पासवान के पास आज के समय में भी महज एक मंडई थी,जिसमें घर की महिलाएं सोमवार देर शाम को चूल्हा पर खाना पका रही थी ।
बताते हैं कि चूल्हे से निकली आग की चिंगारी ने मंडई को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते पूरी मंडई जबतक गांव वासी पहुंचते तबतक चलकर राख में तब्दील हो गई।
अगलगी की इस घटना से मंडई में रखे गए खाद्य सामग्री जैसे गेहूं,चावल,आटा,बिस्तर,कपड़े बर्तन आदि जलकर राख में तब्दील हो गये।
घटना की सूचना पर मंगलवार अल सुबह क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को जरूरी मदद का आश्वासन दिया।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग से जुड़े किसी कर्मचारी के मौके पर पहुंचने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *