मऊ। जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे का कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रानीपुर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
सूत्रों से प्राप्त खबर में पुलिस ने एक गैरजनपदीय अपराधी को कुल 725 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। बताते हैं कि शनिवार देर शाम को मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि थाना रानीपुर ग्राम बस्ती में जयप्रकाश नाम के व्यक्ति के मकान में एक व्यक्ति नाजायज तरीके से गांजा बेचता है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से उपरोक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया।तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम काशी चौहान(42) पुत्र राजाराम चौहान ग्राम जफरपुर डिहिया थाना दुल्लहपुर जनपद- गाजीपुर बताया।
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं जिसे अपराध का बोध कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा प्रभारी चौकी काझा,मय हमराह कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक संजय तिवारी प्रभारी चौकी खुरहट,मय हमराह हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार यादव आदि रहे।जबकी पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है मुकदमा अपराध संख्या 85/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रानीपुर जनपद-मऊ,मुक़दमा अपराध संख्या 1601/2010 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ,और मुक़दमा अपराध संख्या 59/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रानीपुर जनपद-मऊ सहित मुक़दमा अपराध संख्या 60/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीपुर जनपद-मऊ है।



