
मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित एक गांव में मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा की शिकायत की जांच हेतु कमेटी गठित होने की खबर है,जिससे संबंधित जनों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी अनुसार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को रानीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर-अल्लीपुर में विगत वर्षों में हुए विकास कार्यों के जांच की जिम्मेदारी मिली है।
उक्त के सम्बन्ध में गांव के ही वकील सिंह पुत्र स्व० कल्पनाथ सिंह ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था कि ग्राम प्रधान और तकनीकी सहायक विकास खण्ड-रानीपुर द्वारा बगैर काम कराये फर्जी तरीके से लाखों रुपए का भुगतान करा लिया गया है।
जो सरकारी धन की बन्दरबांट और योजनाओं को पलीता लगाने का एक बड़ा उदाहरण है ।
बताया जाता है कि उक्त शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जाँचकर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके स्थलीय जॉच हेतु आगामी 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसे देखते हुए संबंधित जनों में हड़कंप मचा है।


