
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट परिक्षेत्र में आज कल बिजली आपूर्ति बदहाल स्थिति में है,जिससे उमस भरी गर्मीं से लोगों का जीना मुहाल है।
नगर में दिन के समय में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली मिल रही है, गर्मी का मौसम है और तापमान में लगातार बृद्धी हो रही है।फलस्वरूप बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कयी दिनों से जारी इस समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है।बिजली की अनियमित आपूर्ति व अघोषित कटौती के कारण रात में बिजली न रहने से लोगों की नींद प्रभावित हो रही है।
जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।बिजली की कमी का सीधा असर स्थानीय रोजगार पर पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं है।हालांकि कुछ दिनों पहले जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान बिजली कटौती के कारण मंत्री ए के शर्मा ने अपनी फजीहत होते देख कई अधिकारियों को निलंबित किया था।
किन्तु अब भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और बिजली विभाग के अधिकारी मौन व्रत लिए बैठे हैं।तथा जन शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।


