
आजमगढ़।जनपद के पत्रकार संजय यादव पर हुए हमले के मामले में पुलिस की ढुलमुल कार्य प्रणाली से नाराजगी बढ़ती जा रही है। मऊ जिले के चिरैयाकोट के संवाददाता संजय यादव पर भू-माफिया नगर अध्यक्ष और उनके भाई द्वारा कराए गए हमले के 16 दिन बीत चुके हैं।किन्तु जहानागंज पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाने में असफल है।
इस मामले में दो नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307, 308 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पत्रकारों का आरोप है कि थानाध्यक्ष जहानागंज का रवैया पीड़ित पत्रकार के प्रति न्यायसंगत नहीं है।
पत्रकार संगठनों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना देकर चेतावनी दी है कि अगर 15 जून तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 16 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देंगे।
इस संबंध में पत्रकार जितेंद्र मौर्य ने बताया कि 17 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा है। पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा। वे पूछेंगे कि आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है।


