मऊ।जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है।
बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड नंबर 13 और 14 के चिरैयाकोट चौक बाजार से तकिया बाजार रोड पर नाली और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो गुणवत्ताहीन है।उक्त निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री काफी घटिया व दोयम दर्जे की उपयोग में ली जा रही है।जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा की गई है।
आसपास के लोग का कहना है कि कार्य में सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है ,जबकि जो ईट लग रही है वह भी दोयम दर्जे की है। शिकायत के अनुसार निर्माण कार्य में पत्थर की गिट्टी के बजाय घटिया किस्म की ईंट की गिट्टी और सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है।बताते हैं कि उक्त नाली का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इंटरलॉकिंग का काम जारी है।
स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासीअधिकारी (ईओ) सीएल तिवारी से शिकायत की थी किन्तु ईओ ने पहले जानकारी से इनकार किया फिर बाद में घटिया सामग्री के उपयोग की तस्वीरें मांगा।
जित पर शिकायतकर्ताओं ने उन्हें आवश्यक तस्वीरें भेज दी,फिरभी उन्होेंने मौन साध लिया ।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास हो रहे विकास कार्यों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। बाबजूद इसके अधिशासी अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अधिशासी अधिकारी लंबे समय से चिरैयाकोट नगर पंचायत में कार्यरत हैं जो आये दिन कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं । स्थानीय लोगों ने इस तरफ शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।


