Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » रंजिश में दुकानदार की पिटाई-हालत गंभीर,चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

रंजिश में दुकानदार की पिटाई-हालत गंभीर,चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव में पुरानी अदावत को लेकर इलेक्ट्रॉनिक के एक दुकानदार को चार लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना में पुलिस में चार के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है।
यह मामला गत 2 दिसंबर की शाम उस समय हुई, जब दुकानदार सरसेना बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी घात लगाकर बैठे मनबढ़ किस्म के चार युवकों नें लाठी-डंडे से हमला कर दिया ,जिसमें दुकानदार को काफी चोट आ गई और हालत गंभीर है।जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां इलाज चल रहा है।

ज्ञात हो कि उक्त घटना चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के पचिस्ता मोलनापुर गांव निवासी आकाश यादव पुत्र संजय यादव पूर्व प्रधान के साथ हुई है जो सरसेना बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।बताया गया कि वह गत 2 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे तभी हरिजन बस्ती के पास पहुंचते ही चार लोगों ने उन्हें घेरकर मारने पीटने लगे।
इस घटना में सामिल हमलावरों की पहचान लकी यादव पुत्र जयहिन्द यादव,सत्यम पुत्र रंगीला यादव,धीरज पुत्र राजेंद्र यादव व माखन पुत्र भोला यादव के रूप में हुई है,जो लोग पीड़ित आकाश के शोर पर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने घायल आकाश को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने चिरैयाकोट थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी,जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई है ।किन्तु समाचार देने तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *