
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित एहियाचक गांव के पास रोडवेज बस के टक्कर से साइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है।
दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार पूर्वान्ह करीब 1:00 बजे आजमगढ़ की तरफ से गाजीपुर के लिए जा रही रोडवेज की एक बस ने विपरीत दिशा से साइकिल द्वारा चिरैयाकोट नगर आ रहे साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो सड़क किनारे जा गिरा।
बताते हैं कि कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड दिया,एहियाचक गांव के पास हुई घटना की सूचना पर इकट्ठा हुए आसपास सैकड़ो लोग शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
इस दौरान लोग-बाग ने उक्त युवक की पहचान दीपक(26) पुत्र रामधनी निवासी ग्राम शहाबपुर-अल्देमऊ थाना चिरैयाकोट के रूप में करी।
घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। किंतु गुस्साए हुए लोग शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग को बन्द करके चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस से पीड़ित के परिजनों को यथासंभव मुआवजा व दोषी रोडवेज वाहन चालक के विरूध्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
चक्का जाम से आजमगढ़ गाजीपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बन्द होने से आम जनमानस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा और यात्रीगण को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी देर और कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु समाचार लिखने तक घंटे भर बाद भी जाम नहीं खुल सका।इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है,


