मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में छत पर रखे बांस चोरी होने को लेकर दो पक्षों में शुरु हुई कहा- सुनी मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें दो के घायल होने की खबर है।
घटना स्थानीय थाना अंतर्गत अल्देमऊ गांव की बताई गई है, जहां के निवासी हरिओम वर्मा व उनकी पत्नी रूबी वर्मा ने छत पर रखे बांस के चोरी होने को लेकर पडोसी से कहा सुनी की थी,तत्पश्चात रुबी वर्मा अपने मकान की छत पर जाकर गेहू फैला रही थीं कि उसी दौरान उनका पड़ोसी अपने छत से उनको भद्दी -भद्दी गालियां देने लगा। जिसकी शिकायत उसने अपने पति से किया तो प्रतिरोध में दोनों पक्षों में फिर कहासुनी प्रारंभ हुई तो पड़ोसी हरीलाल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप तथा अजीत कश्यप पुत्री सबीता कश्यप ने उनको गाली देते हुए आक्रम होकर मारपीट शुरु कर दी।
जिसमें उक्त सभी ने मिलकर मार पीटकर रुबी को घायल कर
दिया तथा उन लोगों ने उसके कान का सुई धागा जेवर भी छीन लिया,और कपड़े भी नोच डाले ।
मारपीट की इस घटना में जहां रुबी का सिर फट गया वहीं हरिओम वर्मा के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ाकर उनके पैर को फैक्चर कर दिया ।
इसके संबंध में पति-पत्नी ने चिरैयाकोट थाना पुलिस को लिखित तहरीर सौंपा है,पुलिस ने घायल दम्पती को इलाज हेतु रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


