मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत रायपुर बाजार के पास घटित एक सड़क दुर्घटना में घायल पांच युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत मौत होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन युवक जो मजदूरी करने हेतु जा रहे थे।बताते हैं कि वे युवक जैसे ही आजमगढ़ गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित रायपुर बाजार के पास पहुंचे तभी पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक भी आ गए जो तीव्र गति से गाड़ी चला रहे थे,ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सभी पांच युवक गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए।
शुक्रवार सुबह घटित दुर्घटना की जानकारी पास के लोगो ने तत्काल प्रभाव से घायलों के परिजनों को दिया तब मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनको चिरैयाकोट स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां पर एक की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया। जिसका उपचार आजमगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था,जहां उसकी मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी विशाल राम( 23) पुत्र मुन्ना राम अपने दो साथियों संग जो उसी गांव के निवासी हैं,राजा राम (23) पुत्र लालमनी राम और गोलू (25) पुत्र सुरेश राम को लेकर रायपुर पलिया गांव में मजदूरी करने को जा रहा था
बनाते हैं कि वह तयं स्थान से कुछ ही दूर था तभी उसके पीछे से आ रही एक दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार संतोष राम (35) पुत्र शिवचंद राम,अवनीश राम (25) पुत्र रामजी राम निवासी सिरसा ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें सभी लोग घायल हो गये किन्तु विशाल के सिर में गंभीर चोट आने के कारण इलाज के लिए उसे आजमगढ भर्ती कराया
गया जहां पर उसकी मौत होने की खबर है।
इस संबंध में थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि मौत की जानकारी हुई है किन्तु लिखित सूचना नहीं है ,मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।


