आजमगढ़। जनपद ही नहीं वल्कि पूर्वांचल में चिकित्सा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध लाइफ लाइन अस्पताल के मालिक सहित अन्य पर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराए जाने के मामले में न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश पारित होने की खबर है।
जानकारी अनुसार जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करा लिए जाने के वाद की सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल के अनूप सिंह यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है,मामले में पीड़ित शिवम सिंह निवासी भीमलपुर थाना- महाराजगंज ने अपने अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रसाद एवं प्रेम प्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी,जिसका संज्ञान लेते हुए अदालत में कार्यवाही शुरु हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मड़या मोहल्ले में वादी शिवम सिंह की करीब छह बिस्वा पुश्तैनी जमीन थी,जो पिता की मृत्यु बाद जमीन का मालिक हो गया जिसके बगल में लाइफ लाइन हॉस्पिटल स्थित है।
बताते हैं कि अस्पताल के मालिकों ने उस जमीन को खरीदने का प्रस्ताव रखा,किन्तु वादी जमीन बेचने से इन्कार कर दिया तो उन लोगों -लाइफ लाइन अस्पताल के मालिक आलोक सिंह,अनूप सिंह यादव,पीयूष सिंह यादव,इंदुबाला
ने जालसाजी करके फर्जी तरीके
से विगत 2012 में किसी अशोक कुमार से बैनामा करा लिया।
जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में अशोक कुमार के नाम का कहीं कोई जिक्र नही था।अत: तथ्यों के अवलोकन
के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 सोनम गौतम ने प्रभारी निरीक्षक आजमगढ़ कोतवाली को सम्बंधित लोग के विरुद्ध एफ•आई•आर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।
न्यायालय के आदेश की भनक पर सम्बंधित आरोपियों के जहां हाथ पांव फूलने लगे हैं वहीं वादी मुकदमा ने इसे सच्चाई की जीत बताया है।


