मऊ। घर से स्कूल के लिए गई एक नाबालिग छात्रा के शाम तक वापस ना लौटाने के ममले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के पचिस्ता गांव की है।उक्त के सम्बन्ध में गायब 17 वर्षीय छात्रा की मां मीना देवी की तहरीर अनुसार उनकी पुत्री कक्षा 11 में पढ़ती है जो हर रोज की तरह सोमवार को भी समय से विद्यालय के लिए निकली किंतु देर शाम तक घर वापस नहीं आई।
जिसे लेकर परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी और इधर-उधर खोज थक-हार गए किन्तु पता नहीं चलने से किसी अनहोनी का डर और बढ़ गया,तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को उक्त से संबंधित तहरीर दे दी।
जिस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गायब छात्रा की तलाश शुरु कर दी है।


