मऊ।आगामी त्योहारों को देखते हुए शासन के विशेष निर्देश पर मंगलवार को जनपद पुलिस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
इस क्रम में चिरैयाकोट थाना परिसर में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
थानाध्यक्ष योगेश यादव ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया,तत्पश्चात उपस्थित जन को कर्तव्य और ईमानदारी की शपथ दिलाई।
बाद इसके पुलिस ने नगर क्षेत्र के आजमगढ़ -गाजीपुर मुख्य मार्ग से होते हुए खरिहानी त्रिमुहानी तक रुट मार्च किया।
इस दौरान अपराध निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव,रुद्रष प्रताप दुबे,बौड़म यादव,कमला यादव,राहुल कुमार,राहुल कुमार, पवन कुमार,देवेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा विकास कुमार, महिला उपनिरीक्षक तृप्ति पाण्डेय, आरक्षी प्राची पाण्डेय,दीपशिखा, ममता यादव,सरिता बानों,लक्ष्मी, आदि लोग मौजूद रहे है।


