Home » उत्तर प्रदेश » ऊर्जा मंत्री के ओएसडी नें औचक निरीक्षण में उपभोक्ताओं की शिकायत का कराया निस्तारण

ऊर्जा मंत्री के ओएसडी नें औचक निरीक्षण में उपभोक्ताओं की शिकायत का कराया निस्तारण

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री के ओएसडी ने दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत का निराकरण कराया। तथा लापरवाही वर्तने वाले संबंधित अधिकारियों -कर्मचारियों को फटकार भी लगायी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र से आए करीब 27 उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान कराते हुए नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी आर सी शर्मा ने शुक्रवार को अचानक नगर मे दस्तक दी और लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर समाधान भी कराया।तथा नगर पंचायत के सभागार में उपभोक्ताओं से रुबरू हो उनको सोलर पैनल अपनाने का सुझाव दिया।
इस दौरान एक शिकायतकर्ता के मामले का निरीक्षण करने के लिए खुद मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया ।इस संबंध में बताते हैं कि नगर के बगदादी सोहबत बाग निवासी रमेश चंद्र वर्मा के घर लगे मीटर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित कर्मचारी को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए फटकारते हुए शिकायतकर्ता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राम सागर पाण्डेय ने भी अपनी शिकायत बताया जिसके समाधान हेतु मौके पर मौजूद अधिकारी को सुझाव दिया । इसके उपरांत विजय उपाध्याय की मीटर रीडर देवानंद यादव द्वारा समय से रीडिंग न किये जाने की शिकायत किया गया तो उन्होंने एसडीओ और जेई से उक्त के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश
दिया ।
उन्होंने ने बताया कि इस्माइल नगर विद्युत ट्रांसफार्मर से लगभग दो मीटर तक न्यूटन तार नहीं लगाये जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो समस्या वर्षो से चली आ रही है, को संज्ञान लेते हुए वे मौजूद एसी राकेश पाण्डेय, सम्बन्धित एसडीओ व जेई को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द तार लगाने का निर्देश दिया साथ ही शिकायत कर्ता से कहा कि यदि तार नहीं लगता है तो इस संबंध में आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
इस दौरान ईओ सीएल तिवारी, एसी राकेश पाण्डेय, एक्सचेंज धनेंद्र सिंह, एसडीओ उमेश चंद जेई अर्जुन सिंह कुशवाहा,लाइनमैन दिनेश यादव, राम सिंह, सोनू खान,नगर पंचायत कार्यालय लिपिक सतेन्द्र कुमार,रितिक त्रिपाठी,रामसरन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *