मऊ। जनपद के नगर पंचायत चिरैयाकोट में त्रिमुहानी से लेकर बड़हलगंज पुलिया तक सड़क के दोनों तरफ बनने वाली नाली का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।
जानकारी के मुताबिक लोकनिर्माण विभाग आजमगढ द्वारा चिरैयाकोट तिराहे से खरिहानी मार्ग के दोनों पटरियों पर विगत वर्ष 2022 में नाला निर्माण कार्य शुरु हुआ था। किंतु विभाग द्वारा कराया गया उक्त निर्माण कार्य आधा अधूरा व घटिया सामाग्री के साथ कर दिया गया जिसपर पटिया भी नहीं लगाई गई।
फलस्वरूप उक्त नाला निर्माण अब लोगों के लिए सहूलिया के सापेक्ष असुविधा का कारण बना हुआ है।क्योंकि स्थानीय लोगों के घरों का गंदा पानी नाला से ओवर फ्लो होकर इधर-उधर बह रहा है, जिससे क्षेत्र में संचारी रोग फैलने की संभावना बनी हुई है,साथ ही आवागमन भी दुश्वार है।
ऐसी स्थित में आस पास के लोग प्राय: गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।प्रकरण की गम्भीरता देख ईओ नगर पंचायत ने मऊ जिलाधिकारी को अवगत कराया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त के संबंध
में जिलाधिकारी मऊ ने विगत 4 अक्टूबर को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड आजमगढ़ को पत्र प्रेषित करते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने को निर्देशित किया था।
किन्तु महिनों बाद भी सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है।


