आजमगढ़। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यकर्ता बैठक कैंप कार्यालय पालिका रोड पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता आजम नाई महाप्रधान एवं संचालन प्रदीप निषाद ने किया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश सचिव शिवमोहन शिल्पकार ने अपने संबोधन में संगठन विस्तार पर चर्चा किया।
तथा बतया कि जयप्रकाश कसेरा को प्रदेश उपाध्यक्ष, आजमगढ़ जनपद के लालगंज लोकसभा के प्रभारी रतनलाल निडर,व जिला संगठन मंत्री मोहम्मद आबिद, भारतीय सैनिक सूर्यभान यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस जी एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के लिए एक मजबूत किले की तरह कार्य आजमगढ़ जनपद से आरंभ कर दिया गया है और बहुत ही जल्द पूरे प्रदेश के हर जनपद में हमारे पार्टी की ताकत बढ़ जाएगी।
बैठक में उपस्थित सभी लोग का स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में टन्नु ,मोहम्मद अकबर,श्यामलाल,चंदन कुमार, राघव प्रसाद, रामधन समेत आदि लोग मौजूद रहे।


