मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों
ने चोरी को अंजाम दे हज़ारों रुपए की सामान पार कर दिया है।किन्तु घटना को संदेहजनक बता पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी है ।
जानकारी के मुताबिक चोरी की यह घटना कमालचक गांव से प्रकाश में आयी है जिसमें चोरों ने नगदी सहित जेवर,हजारों के सामान पर हाथ साथ किया है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कमालचक गांव निवासी रामकृत राम पुत्र स्व अर्जुन के घर में बीती रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर रखे सन्दूक से पच्चीस हजार रुपए नगद समेत महिलाओं के गहना,कपड़ा और अन्य सामान चुरा लिया है।
चोरी की यह घटना रात्रि करीब एक बजे के आसपास की है जिसमें चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसमें रखे सन्दूक से 25 हजार रुपये नगद समेत गहना, कपड़े आदि उठा ले गए।
पीड़ित रामकृत राम ने बताया कि हम परिवारजन प्रतिदिन की तरह खाने के उपरांत दूसरे कमरे मे जाकर सो रहे थे,कि घर में से कुछ आवाज सुनाई दी तो हम लोग कमरे के बाहर भागकर आये और देखा की दरवाजा खुला हुआ है,तत्काल घर से बाहर निकलकर देखा गया तो चार लोग भाग रहे थे। शोरगुल पर तहुंचे ग्रामीणों ने उनका कुछ दूर तक पीछा किया किन्तु वह अँधेरे के चलते भागने में सफल रहे ।
तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई जिस आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरु किया ।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने घटना को संदेहजनक बता कर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था।


