मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत कर्मचारियों की कथित लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिसके सड़ान्ध से निकलने वाली बदबू आसपास के घरों में रह रहे लोगों का जीना हराम कर रखा है तथा बीमारियों के फैलने की प्रबल संभावना है।
खबर है कि नियमित साफ सफाई व कूड़े कचरों के न उठाए जाने से चारों तरफ फैली गंदगी से दुर्गंध आ रही है जिससे आस-पास के घरों में रह रहे लोगों में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
नगर के वार्ड नंबर 12 युसूफाबाद और महातवाना वार्ड नंबर 11 स्थित एचडीएफसी बैंक के पास तथा शंभूनाथ मद्धेशिया मिष्ठान भंडार के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित आस-पास से कयी दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।
जबकि वहां पर सैकडों की संख्या में लोग खाद्य एवं पेय सामग्री का प्रयोग करते हैं।ऐसी स्थिति नगर पंचायत प्रशासन की कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते आए दिन उत्पन्न हो रही है। जबकि युसूफाबाद स्थित रामलीला मैदान तथा मस्जिद एवं टेलीफोन एक्सचेंज के सामने कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं,मुहल्ला वासियों के आने-जाने का वही मुख्य रास्ता भी है जिसकी नियमित साफ सफाई होनी चाहिए,किन्तु ऐसा नहीं किया जा रहा है जबकि शासन का निर्देश है कि संचारी रोग से बचाव के उपाय हेतु जगह-जगह चुना एवं एंटी लारवा का प्रयोग करते हुए छिड़काव किया जाना चाहिए ।लेकिन विभाग द्वारा छिड़काव नहीं किये गए।इस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।और सभी कार्य कागजों में सिमट कर रह गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर के अधिसाशी अधिकारी
सीएल तिवारी ने मीटिंग में होने की बात कह कुछ भी नहीं बताया।


