Home » उत्तर प्रदेश » राजस्व विभाग की मिलीभगत से ऐतिहासिक धरोहर पर अवैध कब्जा,शिकायत पर जांच को पहुंचे उपजिलाधिकारी

राजस्व विभाग की मिलीभगत से ऐतिहासिक धरोहर पर अवैध कब्जा,शिकायत पर जांच को पहुंचे उपजिलाधिकारी

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित मोलनागंज वार्ड में चेरिवंश शासक के ऐतिहासिक किला की भूमि पर विभागीय मिलीभगत से कुछ लोग द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी ने निरिक्षण किया।
जानकारी के अनुसार उक्त स्थल आज भी राजस्व अभिलेख में ऐतिहासिक सुरक्षा के नाम से दर्ज है।जिस संपत्ति पर कुछ लोग द्वारा विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से अभिलेख में हेरफेर कराकर उसपर खुद का स्वामित्व बता अवैध रूप से काबिज हो गए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार पड़ोसी ग्राम महातवानाा – चिरैयाकोट ,जनपद-मऊ के निवासी कुछ लोग उस पर कब्जा करके नाजायज तरीके से मदरसा चला रहे हैं।
जबकि उस ऐतिहासिक धरोहर की जमीन पर पर कुछ लोग द्वारा राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ करके नए भवन का निर्माण तामीर किया जा रहा है ।
राजस्व अभिलेख की बात हो तो उस धरोहर के नाम कई गाटा संख्या में भूमि दर्ज है,एक शिकायत पर मंगलवार को मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी हेमंत चौधरी एवं तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने खुद उक्त भूमि के संबंध में जानकारी लिया और बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।
इस संबंध में शिकायतकर्ता अशोक विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ विश्वकर्मा निवासी मोलनागंज ने बताया कि उपरोक्त लोग के खिलाफ विभिन्नआपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लोग कई बार हमें धमकी भी दे चुके हैं, जिस संबंध में हमनें जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दिया है ।उसी परिपेक्ष में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के साथ हल्का लेखपाल अविनाश सिंह,थानाध्यक्ष योगेश यादव द्वारा मयहमराही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *