मऊ। जनपद के चिरैयाकोट बाजार स्थित एक मोटर पार्ट्स के गोदाम में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये।
खबर अनुसार स्थानीय नगर के आजमगढ़ गाजीपुर मुख्य मार्ग पर ताजपुर वार्ड में स्थित हरेंद्र प्रजापति पुत्र बुलाकी प्रजापति के मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में विद्युत की शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण उसमें रखे हुए लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। घटना 12/13 नवंबर के रात की है,जब हरेंद्र प्रजापति काम करने के बाद देवखरी स्थित अपने घर चले गए ।
बताते हैं कि बुधवार सुबह करीब 4बजे कुछ लोग मार्निंग वाक पर थे तभी गोदाम से अधिक मात्रा में धुंआ निकलता देख उनको शक हुआ,जिसपर उन्होने मकान मालिक को बताया तो सूचना देकर हरेंद्र को बुलाया गया।तत्पश्चात किसी तरह आग को बुझाया गया किन्तु तबतक उनमें रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो चुके थे।


