Home » उत्तर प्रदेश » जहानागंज थाना पुलिस द्वारा वाहनों के सघन चेकिंग से हडकंप

जहानागंज थाना पुलिस द्वारा वाहनों के सघन चेकिंग से हडकंप

आजमगढ़। जनपद पुलिस प्रमुख के निर्देश पर चलाए गए
वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में जहानागंज थाना पुलिस
द्वारा आजमगढ़-मऊ सीमा पर सघन चेकिंग किए जाने से बगैर हेल्मेट, कागजात के चलने वाले लोगों में हडकंप सा मच गया।
विदित हो कि जनपद में अमन-चैन बने रहे को देखते हुए पुलिस प्रमुख ने वाहन चेकिंग का फरमान जारी किया था जिसके अनुपालन के क्रम में स्थानीय पुलिस टीम ने आजमगढ़-मऊ जनपद की सीमा भोपतपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम को वाहनों की सघन जांच पड़ताल किया ।
पुलिस द्वारा की गई इस जांच से बगैर कागजात व हेलमेट चलने वाले लोगों में हडकंप मच गया।जिससे बचाव के लिए कुछ लोग जहां रास्ता बदल कर अपने मुकाम तक पहुंच गए तो कुछ को पुलिस की फटकार भी सुननी पड़ी।
पुलिस के इस कार्रवाई टीम का नेतृत्व एस आई शिवम त्यागी कर रहे थे, जिनके साथ हेड कांस्टेबल रामलखन यादव राजकुमार गुप्ता, ऋषि कुमार आदि सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *