आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना पुलिस ने लापता बच्ची को बरामद कर एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज करा ली है।
जानकारी अनुसार विगत 4 दिसंबर को वादी थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया कि मेरी 9 वर्षीया पुत्री जो मंद बुद्धी की है ,दिनांक 2 दिसंबर अपरान्ह को घर के सामने खेल रही थी और खेलते हुए कहीं चली गई।
उक्त के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 535/2024 धारा 137(2)बी एन एस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत करके खोज शुरु किया।पुलिस के अनुसार उक्त बच्ची को वन स्टाप सेन्टर मऊ से रविवार को बरामद करके नियमानुसार उसके परिवार को सुपुर्द किया,पुलिस टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक अजय यादव किए।


