आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला इकाई द्वारा पार्टी कार्यालय पर दलित क्रांतिकारी नेता स्वर्गीय मोहित राम निडर की छठवीं पूर्णतिथि भावपूर्ण मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्जवलित कर किया गया।तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में स्वर्गीय मोहित राम निडर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निडर जी एक विचार थे,जो कभी झुकने का नाम नहीं लेते थे। वे अपने जीवन मे दो बार अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े, जब देश में सामंती ताकते अपनी मजबूत पैर जमायी हुई थी।
उन्होंने बाबा साहब की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव चिन्ह हाथी से चुनाव लड़ा एवं आजमगढ़ के जिला कलेक्टर कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र टांगने के बाद तत्कालीन जिला अधिकारी द्वारा उन्हें 71 दिन तक जेल में बंद रखा गया तब छूटने के बाद मेहता पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम का अजय घोष करते हुए ईट रखकर बाबा साहब के मूर्ति निर्माण एवं पार्क के लिए संघर्षरत रहे ।
श्री शिल्पकार ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर को पार्टी
का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आजमगढ़ में आयोजित होने जा रहा है , जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन सुनिश्चित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज लोकसभा प्रभारी रतनलाल निडर एवं संचालन प्रदीप निषाद जिला महासचिव ने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश सचिव चरण चौहान कवि जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस दौरान चंद्रमी गौतम,जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत राम,चंदन ठठेरा,ऋषि कुमार, राजकुमार सिंह,दानबहादुर मौर्य,बरखू बनवासी,बनवासी,कतवारू बनवासी,चरित्र, शिवचंद,टन्नू ,श्यामचंद,श्रीमती उषा गौतम,शांति देवी,सुदामी,संजू गोंड, जगमती चौहान,माया गुप्ता, लक्ष्मीना देवी,नूरसबा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


