Home » राजनीति » मऊ सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन शुरु

मऊ सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन शुरु

मऊ। जनपद में सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुरु हुए नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कई लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया।
जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट-मऊ के वार्षिकीय चुनाव 2025 हेतु नामांकन के प्रथम दिन सोमवार को विभिन्न पदों के साथ कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गौरव पाण्डेय एडवोकेट ने एल्डर कमेटी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ व नौजवान अधिवक्ता साथी सम्मलित हुए।नामांकन के बाद उन्होंनें कहा कि जीत होने के बाद अधिवक्ता हितों के मुद्दे पर पूर्व की भांति और अत्यधिक संघर्ष और कनिष्ठ अधिवक्ताओं की आवाज बनूंगा। इस दौरान के साथ मुख्य रूप से सुनीत श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष, विक्रांत भारती पूर्व उपाध्यक्ष, रविन्द्र यादव पूर्व उपाध्यक्ष,प्रशान्तत्रिपाठी,अखंड पाण्डेय(पूर्व)उपाध्यक्ष, मधुसूदनत्रिपाठी,पुष्पेंद्र,औरराणावत,शेखमो.राशिद,ज्योतिरंजनभारती,केदारगोंड,निर्भयप्रताप,त्रिपाठी,शिवेश त्रिपाठी,जमाल अख्तर, आशिष श्रीवास्तव,रूपेश पाण्डेय,अमित सिंह, ,दिलीप कुमार पाण्डेय,महेश चौहान,मुलायम यादव,अजय यादव, आदित्य सिंह कुशवाहा, हिमांशु पाण्डेय सहित सैकड़ों की तादात में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *