Home » उत्तर प्रदेश » ईमानदार व जनसेवक थे स्वतंत्रता सेनानी बाबू उमराव सिंह

ईमानदार व जनसेवक थे स्वतंत्रता सेनानी बाबू उमराव सिंह

मऊ। जनपद के रानीपुर स्थित जनता पीजी कालेज में पूर्व सांसद उमराव सिंह की पुण्यतिथि भव्य रूप से मनाते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में मुख्य अतिथि दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि उमराव सिंह त्याग की प्रतिमूर्ति थे, सरलता और सहजता से भारत की संसद में पहुंचे थे ,और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में पूर्वांचल की लड़ाई अग्रिम पंक्ति में लड़े। शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत के साथ-साथ सामाजिक चेतना के समवाहक भी थे,वे पीड़ितों और दीन दुखियों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे वे ईमानदार और सच्चे जनसेवक थे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि किसान नेता देव प्रकाश राय ने कहा कि उमराव सिंह साधना और आराधना के सभी मानवीय गुणों से युक्त थे ,सबसे बड़ी बात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जो आजादी की लड़ाई में जेल भी गए।समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रबंधक श्रीप्रकाश सिंह ने उनके जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरे पिता उमराव सिंह कर्मयोगी थे उन्होंने इस ग्रामीण क्षेत्र के सतत विकास का प्रयास किए जो उनके जीवन का लक्ष्य रहा।
तत्पश्चात कॉलेज के प्रबंधक धनंजय सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मेरे बाबा का जीवन सादगी का रहा वे सदैव सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती थे। उन्होंने पूर्व सांसद द्वारा किए गए अनेक निर्माण कार्यों की विस्तार से चर्चा की और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि उमराव सिंह पूर्वांचल के अधिक पिछड़े इलाके में शिक्षा की अलख जगाई तथा भारतीय शिक्षा और संस्कृति को जोड़ने का कार्य किये। इस अवसर पर लोक दल के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि उमराव सिंह की कृतियां युगों युगों तक जिंदा रहेगी।मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रवक्ता रवींद्र सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रबंधक माधवेंद्र बहादुर सिंह, सपा नेता रामाश्रय राय, देवेंद्र सिंह ,जय सिंह, अशोक सिंह, बृजभूषण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *