मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव में ग्राम सभा की जमीन कब्जा करने के लिए जबरदस्ती पेड़ काटने व मिट्टी खोदने का प्रतिरोध करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह घायल करने और जेसीबी से धक्का मारे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी में स्थानीय थानान्तर्गत सरौदा गांव निवासी अशोक यादव पुत्र दिलीप यादव द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार देर शाम को गांव के ही कुछ दबंग प्रबृति के लोग जेसीबी मशीन लगातार मेरे बगीचे का पेड़ काटकर मिट्टी खुदाई करा रहे थे,जिसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी डण्डे,राड व फावड़े से वार करते हुए गाली-गलौज व मारपीट कर घायल कर दिया,जिसमें प्रवीण यादव,पीयूष यादव सहित तीन लोग को काफी चोटें आई ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर डायल 112 के सिपाही घायल का उपचार कराने हेतु अस्पताल भेजकर मामले में सामिल जेसीबी मशीन को थाने ले जाने की कवायद की किन्तु चालक उक्त जेसीबी मशीन को लेकर अन्यत्र कहीं चला गया।
हालांकि उपरोक्त प्रकरण में समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज नहीं किए जाने की खबर है।


