मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत सरसेना गांव निवासिनी द्वारा दहेज के लिए उत्पीड़न करने का मालला सम्बन्धितों के विरुद्ध दर्ज कराए जाने की खबर है।
मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित सरसेना गांव निवासिनी निशा देवी पुत्री बृजेश राम की विगत वर्ष 2023 में शादी, गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद निवासी अमीन कुमार पुत्र रामअवध राम के साथ हुई थी।
बताते हैं कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति और सास द्वारा पुन: दहेज के रुप में पैसे आदि की मांग होने लगी तथा उसी को लेकर आये दिन मार-पीट की जाने लगी,न देने पर उक्तलोग मुझे अपने घर से निकाल कर भगा दिए हैं।
उक्त के संबंध में दी गई तहरीर पर स्थानीय थाना पुलिस में पीड़िता के पति अमीन कुमार व सास लवंगी देवी पत्नी रामवत राम के खिलाफ दहेज मांगने तथा मारने पीटने के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


